India vs Bangladesh, 1st Test : Despite Hamstring, Mayank Agarwal Slams 3rd Test Century | वनइंडिया

2019-11-15 6

Mayank Agarwal was seen in pain during first test match against Bangladesh in Indore. The Indian Opener suffered hamstring injury twice. After 81st overs of India's Innings, Mayank called Physio on the ground to check him. Mayank Agarwal scored his 3rd Test century of his career despite suffering from hamstring.

टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में ही शतक जड़ दिया. अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मयंक अग्रवाल ने 183 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाया. ये उनके करियर का तीसरा शतक है. इससे पहले मयंक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरिज में दो शतक लगाए थे. भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्के लगाए. इसके बाद भी मयंक थमे नहीं. 234 गेंदों में उन्होंने 150 रन भी बना दिए. 21 चौके और 3 छक्के मयंक के बल्ले से निकले.

#INDvsBAN #MayankAgarwal #Indore #Rahane